In the second match of Indian Premier League Season 13, Delhi Capitals beat Kings XI punjab in the super over. In this match Kings XI Punjab Pacer Chris Jordan created a worst record that no bowler would want it on his name. While bowling the last over of the DC Innings Jordan Concedded 30 Runs which is now joint most expensive over in the history of Indian Premier League
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स XI पंजाब को बड़े रोमांचक मुकाबले में सुपर ओवर में जा कर हराया। इस मैच में किंग्स XI पंजाब के गेंदबाज़ क्रिस जॉर्डन ने एक बिहार की ख़राब कीर्तिमान स्थापित किया। दरअसल दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाज़ी के दौरान इनिंग का आखिरी ओवर करने आये क्रिस जॉर्डन ने बहुत खराब गेंदबाजी की। पंजाब के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने आखिरी ओवर में 1 वाइड और 1 नो बॉल फेंकी। इसके अलावा, दिल्ली के बल्लेबाज मार्कस स्टॉयनिस ने दो छक्के और तीन चौके लगाए। इसलिए उन्होंने इस ओवर में 30 रन बनाए। वह 20वें ओवर में आईपीएल में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं।